लखनऊ। कोरोना संक्रमण का कहर राजस्थानी में तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद सीएमओ कार्यालय में अफरा-तफरी मची हुई है। यहां पर लगभग पूरा स्टाफ किसी ना किसी काम से उनके पास जाता था। इससे पहले कल शाम को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
वहीं परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ मिथिलेश भी कोरोना संक्रमित हो गयी थी। बताते चलें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ,कुलसचिव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी फ्रंटलाइन के जिम्मेदार अधिकारी कोरोना संक्रमित चल रहे हैं। लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह अभी कुछ दिन पहले ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पद ज्वाइन किया था, तब से हुआ तेजी से काम में लगे हुए थे। बताया जाता है कि कल को उनका गला खराब हुआ और कोरोना के लक्षण लगने लगे तो उन्होंने तत्काल जांच कराई। आज जब सुबह रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव थे। इसके बाद तो सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है। अभी यह निर्णय नहीं हो पाया है कि सीएमओ कार्यालय को बंद कराया जाएगा सेनिटाजेशन करके चलते रहने दिया जाए।