लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को दूसरा लिवर प्रत्यारोपण करने जा रहा है। यह दूसरा लिवर प्रत्यारोपण आलमबाग निवासी एक मरीज का किया जाएगा। इस मरीज को लिवर दान इसका निकटतम रिश्तेदार कर रहा है। इस प्रत्यारोपण में दिल्ली के मैक्स हास्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टर की मदद ली जाएगी। गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. अभिजीत चंद्रा के नेतृत्व में सुबह पांच से शुरु किया जाएगा।
केजीएमयू में पहला लिवर प्रत्यारोपण 14 मार्च को किया गया था। इस लिवर प्रत्यारोपण में लिवर दान मरीज को उसकी पत्नी ने किया। इसमें भी दिल्ली मैक्स हास्पिटल के विशेषज्ञों की टीम ने मदद की थी। पहली सफलता के बाद ही लिवर प्रत्यारोपण टीम का नेतृत्व करने वाले डा. अभिजीत चंद्रा ने जल्द ही दूसरा लिवर प्रत्यारोपरण करने की घोषणा की थी। दूसरा लिवर प्रत्यारोपण करने वाला मरीज आलमबाग निवासी है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार मरीज की उम्र पचास वर्ष के आस-पास है। मरीज अल्कोहलिक होने के कारण लिवर 70 प्रतिशत से ज्यादा डेमेज हो चुका है आैर वह लिवर सिरोसिस की चपेट में आ चुका है। लिवर प्रत्यारोपण करने के लिए लिवर लोब देने के लिए करीब रिश्तेदार का मिलान हो चुका है। बताते है कि पिछले लिवर प्रत्यारोपण में मदद करने वाली बैकअप टीम को भी इस बार टीम में रखा गया है आैर सभी पहलुओं की व्यवस्था को परख लिया गया है। बताया जाता है कि लिवर प्रत्यारोपण सुबह पांच बजे से किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.