Advertisement
लखनऊ । राजधानी में डेंगू धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। प्रतिदिन 10-12 मरीज लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ में एक दिन में 26 डेंगू के केस मिले है।
बताते चलें स्टेट लैब में 12 व कार्ड टेस्ट में 14 में डेंगू मिला है। इसके अलावा लगातार केस जांच के लिए स्टेट लैब पहुंच रहे हैं।
बलरामपुर अस्पताल में 11 मरीजों का हो रहा है इलाज हो रहा है। ओपीडी में काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।
इसके साथ ही वायरल बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
लखनऊ के कई ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हालत खराब बने हुए हैं।
फैजुल्लागंज, सरोजनीनगर, तेलीबाग, चिनहट, दाउदनगर व पारा जैसे ग्रामीण इलाकों में हालात खराब बने हुए हैं।