लखनऊ में डेंगू का खतरा , लगातार बढ़ रहे मरीज

0
552

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ । राजधानी में डेंगू धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। प्रतिदिन 10-12 मरीज लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ में एक दिन में 26 डेंगू के केस मिले है।

बताते चलें स्टेट लैब में 12 व कार्ड टेस्ट में 14 में डेंगू मिला है। इसके अलावा लगातार केस जांच के लिए स्टेट लैब पहुंच रहे हैं।

बलरामपुर अस्पताल में 11 मरीजों का हो रहा है इलाज हो रहा है। ओपीडी में काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।

इसके साथ ही वायरल बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

लखनऊ के कई ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हालत खराब बने हुए हैं।

फैजुल्लागंज, सरोजनीनगर, तेलीबाग, चिनहट, दाउदनगर व पारा जैसे ग्रामीण इलाकों में हालात खराब बने हुए हैं।

Previous articleएरा को मिला आयरलैंड में एनीमेशन तकनीक के विस्तार का प्रस्ताव।
Next articleकोविड-19 के गंभीर लक्षणों से डिलीरियम होने का रिस्क : स्टडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here