लखनऊ । कोरोना का कहर लखनऊ में फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमण लगभग 16 दिन बाद फिर से दहाई अंक पार करने से स्वास्थ विभाग अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बुधवार को 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। आश्चर्य की बात यह है कि बुधवार को 12 मरीजों में कोरोना संक्रमण सिर्फ बलरामपुर अस्पताल में एंटीजन टेस्ट में पुष्टि होने से हड़कंप मच गया। यह सभी लखनऊ के रहने वाले हैं। अस्पताल में आनन-फानन में ओपीडी पहुंच रहे इन मरीजों के सैंपल एकत्र करके आरटीपीसीआर जांच के लिए केजीएमयू भेज दिया है।
बुधवार को राजधानी में 17 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि राजधानी के लिए आगे आने वाले 2 सप्ताह बड़े महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
बताते चलें पहली अगस्त को तो दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का मानना था कि राजधानी संक्रमण से मुक्त हो सकती है । दो अगस्त को छह लोग संक्रमित मिले थे। मंगलवार को 11 लोग में संक्रमण का पता चला, जिसमें चार लोग मलिहाबाद क्षेत्र के एक ही परिवार के सदस्य है। इन सभी के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कोई अन्य संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। आठ मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे दी। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 57 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि संक्रमितों में किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
स्वास्थ विभाग अधिकारियों में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीज जांच में कोरोना पॉजिटिव निकल आए। यहां पर 13 केस पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को सभी की दोबारा आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना लेकर केजीएमयू भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इनमें 12 मरीज लखनऊ निवासी हैं। एक अन्य मरीज सुल्तानपुर का रहने वाला है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए तैनात कर रखी है। ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की गेट पर एंटीजेन जांच शुरू कराई गई। जांच दौरान एक-एक करके 13 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को ओपीडी में जाने से रोक दिया गया। सभी मरीजों की डिटेल दर्ज करके उन्हें होम आईसोलेशन में भेज दिया गया। जिला कांट्रेक्ट ट्रेसिंग प्रभारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, कुल 13 मरीज पॉजिटिव आए थे। इसमें एक मरीज सुल्तानपुर का रहने वाला था। इसकी सूचना संबंधित जिले के सीएमओ को भेज दी गई है। सभी मरीजों का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।