लखनऊ। कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए 3 अगस्त को मेगा कैंप लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकेे तहत 75 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है। इस दिन राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सीन का शिविर लगाया जाएगा।
अभी राजधानी में प्रतिदिन 15 से 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है। राजधानी में कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन लगायी जा रही है।
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है। लगभग 90 केंद्रों में टीकाकरण हो रहा है। इसमें नौ निजी अस्पताल हैं। निजी अस्पतालों में स्पूतनिक वैक्सीन भी लगाई जा रही है।
मौके पर होगा पंजीकरण
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक तीन अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन दिवस मनाया जाएगा। 75 हजार लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें लगभग आठ हजार कोवैक्सीन लगाई जाएगी। बाकी 67 हजार लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। रविवार को स्लॉट भी खोला जाएगा। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक शिविर चलेगा। मौके पर पंजीकरण होगा। वैक्सीनेशन भी तुरंत लगाया जाएगा। लोगों को सिर्फ आधार कार्ड संग लाना होगा। मेगा वैक्सीनेशन शिविर और भी लगाए जाएंगे।
डॉ. एमके सिंह ने बताया कि अभी कुछ स्थानों के चयन का फैसला हो गया है। महाराज अग्रसेन कॉलेज, राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास मीरा मैरेज हॉल, शक्ति क्रासिंग के निकट, उतरठिया बाजार, राजेंद्र नगर स्थित रानी गंज पांडेयगंज बाजार, लॉट्स रोड इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, गोमतीनगर एल्डिको पुलिस चौकी के निकट शिविर लगाए जाएंगे।