लखनऊ में भी धूमधाम से मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन

0
614

लखनऊ। राजनीति के बेताज बादशाह कहे जाने वाले आम जनता के बीच बेहद लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का आज 69 वां जन्मदिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाया जा रहा है पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ आम से लेकर खास, छात्रों से लेकर शिक्षकों तक सब ने अपने अपने तरीके से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश दिया।

Advertisement

लखनऊ विश्वविद्यालय में रक्तदान के साथ-साथ छात्र छात्राओं ने अपनी कविता और लेखनी के माध्यम से प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दिया साथ ही प्रधानमंत्री से संबंधित अपनी नई आशाएं और उम्मीदें भी बधाई के साथ प्रकट किया रक्तदान शिविर में भाग लेने पहुँचे मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की पीएम मोदी इस देश के लिए वरदान है जनता का उन पर अटूट विश्वास है सुरेश खन्ना ने कहा की पीएम मोदी ने युगपुरुष के रूप में अपनी पहचान बनाई और पूरे विश्व में भारत को नई पहचान दिलाई है।

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी लेखनी और कविताओं के माध्यम से पीएम मोदी को बधाई दिया । बधाई के साथ साथ कुछ छात्राओं ने अपने संदेश और समस्याएं थी उन तक पहुंचाया और इन छात्रों ने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र के कुशल नेतृत्व में लगातार भारत तरक्की कर रहा है ,आगे भी करता रहेगा औऱ भारत एक दिन विश्व गूरू बनेगा ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलोहिया संस्थान में MBBS & कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट
Next articleराशिफल – बुधवार, 18 सितंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here