लखनऊ। कल दिनांक 20 अप्रैल से सभी कार्यालयों के खोलने की तैयारी के बीच कल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा इस बात पर आशंका व्यक्त की गई थी ,कि इससे कर्मचारियों एवं आम जनता को संक्रमण से बचा पाना संभव नहीं होगा, संज्ञान में आया है कि लखनऊ के कार्यालय नहीं खोले जाएंगे। परिषद ने कल्याणकारी निर्णय का स्वागत किया है ।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा एवं प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि कल दिनांक 20 अप्रैल से प्रदेश के सभी कार्यालय खोले जाने के निर्देश थे, जिस पर परिषद ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संभावित संक्रमण की ओर इशारा किया था तथा इससे कर्मचारियों एवं कार्यालयों में आने वाली जनता को संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए थे ।
निश्चित ही लाक डाउन की स्थिति में कोरोना संक्रमण के विस्तार पर रोक लगा है, प्रदेश में लॉक डाउन काफी प्रभावी स्थिति में है और संक्रमण को तीसरे स्टेज में अभी तक नहीं जाने देने के लिए काफी हद तक लाख डाउन की ही प्रभावी भूमिका है। ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप 3 मई तक लॉक डाउन का पूरी तरह पालन किया जाना जनता के लिए हितकर है । परिषद ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि परिषद के सभी सुझावो पर प्रदेश सरकार की गंभीरता से विचार करेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.