लखनऊ। पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से कोरोना की दूसरी लहर से बेहाल लोगों के लिए मंगलवार राहत भरी खबर लेकर आया है। प्रदेश सरकार ने राज्य में तेजी से लगातार कम हो रहे संक्रमण को देखते हुए अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिए गए हैं। उसमें लखनऊ भी शामिल है। राज्य के सभी जिलों में 600 से कम सक्रिय केस हो गए हैं। अब सिर्फ शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। पिछले 24 घंटे में 2.85 लाख लोगों की कोरोना जांच में 797 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब राज्य का पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसद और रिकवरी रेट 97.1 फीसद है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो बुधवार कि सुबह से कर्फ्यू समाप्त कर दिया जाएगा, कल से कफ्यू समाप्त होने पर गाइडलाइन का किस तरह पालन किया जाएगा। इसका निर्णय लेकर जिलाधिकारी शाम तक घोषित करेंगे।
योगी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफल सिद्ध हुई है। इसी का परिणाम है कि लगातार संक्रमण के केस कम हो रहे है।अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 14 हजार बचे हैं।
प्रदेश सरकार ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी 75 जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। लगातार प्रयासों से जब संक्रमण के मामले लगातार घटने लगे तो सरकार ने व्यवस्था बना दी कि जिन-जिन जिलों में 600 से कम सक्रिय मामले होंगे, उन्हें सप्ताह में पांच दिन कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। रात्रि कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी अभी लागू रहेगी।