लखनऊ। प्रदेश के डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने दो दिवसीय लंग कैंसर की दसवी राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुये कहा कि सरकार फेफडे के कैंसर से ग्रसित गरीबों के उपचार हेतु पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन-आरोग्य तथा उज्जवला योजना फेफड़े के कैंसर से ग्रसित रोगियों के उपचार एवं बचाव में सहायक सिद्ध हो रही हैं। डिप्टी सीएम डा. शर्मा शनिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। इस संगोष्ठी में 250 से अधिक चिकित्सक, वैज्ञानिक एवं शोधार्थी प्रतिभाग कर रहें हैं। इसमें राष्ट्रीय विशेषज्ञो के साथ-साथ सार्क देशों (नेपाल व बंग्लादेश) के प्रतिनिधि भी प्रतिभाग कर रहें है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डा. शर्मा ने संगोष्ठी के आयोजन कर्ताओं को आश्वस्त करते हुये कहा कि यदि तम्बाकू के प्रतिबन्ध का कोई प्रस्ताव आप प्रस्तुत करें, तो वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मांग को अवश्य अग्रसारित करेंगें। उन्होंने कहा कि इसके साथ यह भी प्रयास करेंगे कि इस मांग पर कोई सकारात्मक निर्णय भारत सरकार के स्तर से कराया जा सके।
संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में आयोजन सचिव एवं रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकान्त ने बताया कि यह संगोष्ठी तम्बाकू, धूम्रपान, प्लास्टिक रहित आयोजित की जा रही है। इसमें प्रतिभागियों को प्लास्टिक रहित बैज प्रदान किये गये तथा संगोष्ठी का विषय स्टॉप स्मोकिंग, रिड्यूज एयर पॉल्यूशन, प्रिवेन्ट लंग कैंसर (धूम्रपान बन्द करंे, वायु प्रदूषण कम करें, फेफड़े के कैंसर से बचाव करें) है। डा सूर्यकान्त द्वारा लिखित पुस्तक एन अपडेट ऑन लंग कैंसर का विमोचन भी किया गया।
इसमें राष्ट्रीय विशेषज्ञांे के साथ-साथ सार्क देशों (नेपाल व बंग्लादेश) के प्रतिनिधि भी प्रतिभाग कर रहें है। संगोष्ठी के वैज्ञानिक सत्रों में डा. राजेन्द्र प्रसाद (लखनऊ), डा. सुस्मिता राय चैधरी (कोलकाता), डा. आर के दीवान (दिल्ली), डा. अजीजुर्ररहमान, (ढाका, बग्लादेश), डा. रिचा गुप्ता (वेल्लौर, तमिलनाडू) एवंपीजीआई, चंडीगढ़ से डा. राकेश कपूर, डा. अमनजीत बल, डा. नवनीत सिंह ने फेफडे के कैंसर पर अपना व्याख्यान दिया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.