लखनऊ । रेजीडेंट डाक्टर्स को सेवा विस्तार की अवधि में सहायक आचार्य का पद न मिलने पर संजय गांधी पी जी आई के रेजिडेंट एसोसिएशन ने दीक्षांत समारोह बहिष्कार की चेतावनी दी है। इसके अलावा बुधवार से काली पट्टी बांध कर कार्य करके शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। रेजीडेंट एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार गंगवार ने कहा है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स को सेवा विस्तार में सहायक आचार्य के पद को लेकर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के उच्च अधिकारियों से वार्ता की।
रेजीडेंट डाक्टरों ने सभी अधिकारियों से मांग की न्याय पूर्ण निर्णय न मिलने पर आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।. रेजिडेंट डॉक्टर्स नेशनल मेडिकल कमीशन की एडवाइजरी के अनुरूप सेवा विस्तार की अवधि में सहायक आचार्य बनाये जाने को लेकर आंदोलनरत है तथा उनमें अत्यंत रोष व्याप्त है। रेजीडेंट का स्पष्ट रूप से कहना है कि वह प्रदेश में सेवा देने के इच्छुक हैं तथा ऐसा करते हुए उन्हें उचित पद प्रदान किया जाये। यदि संस्थान प्रशासन उचित पद मुहैया नहीं करा सकता तो इन छात्रों को सेवा मुक्त करे तथा सीनियर रेजिडेंट के पद पर भतीँ हेतु विज्ञापन जारी कर नियमानुसार भतीँ करे। रेजीडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश माथुर का कहना है कि इस दमनकारी नीति के विरुद्ध वह बुधवार से काली पट्टी बाध कर बहिष्कार करेगे। जरुरत पडने पर माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविद महोदय की स्थिति में होने वाले दीक्षांत समारोह का भी बहिष्कार किया जाएगा। इस संदर्भ में वार्ता हेतु चिकित्सा शिक्षा मंत्री एंव प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा से भी वार्ता का समय मांगा है।