मधुमेह जैसे रोग विकासशील देश में ज्यादा

0
880
Photo Source: http://sydney.edu.au/

लखनऊ । केजीएमयू के बायोकेमिस्ट्री विभाग में आयोजित संगोष्ठी ‘चेजिंग टे्न्डस इन मेडिकल बायोकेमिस्ट्री इन दा न्यू मिलेनियन” का आयोजन किया गया, इसमें प्रो. एसपी दंडेकर ने कहा कि मधुमेह, मोटापा, ह्मदय और कैंसर आदि रोग विकसित देशों की तुलना में विकासशील देशों में बहुत उच्च दर से बढ़ रही है। प्रो. सीमा भार्गव ने ह्मदय एंजाइमों में विशिष्ट प्रोटीन से म्योकार्डियल इनफ्रक्शन के सम्बन्ध में जानकारी दी। क्रिश्चियन मेडिकल कालेज की प्रोफेसर मौली जैकाब ने शरीर में लोहे की अधिक मात्र के बारे में बात की।

Advertisement

प्रो. अरूण रायजादा ने पूर्वव्यापी अध्ययन में एक अस्पताल के आधार पर भारतीय जनसंख्या में विटामिन डी की कमी से जनित रोगी पर व्याख्यान दिया। संगोष्ठी में डा. पीके पात्र, प्रो. प्रवीन शर्मा, बीएचयू की प्रो. एसपी सिह, डा. नीतू सिंह ने भी विचार व्यक्त किये। केजीएमयू के चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आशुतोष कुमार, बायोकेमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रो. अब्बास अली मेंहदी ने विभाग की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की।

Previous articleबरसों पहले चल जायेगा दांतों में गड्ढे होने का पता !
Next articleसात दिन बाद दूसरा किडनी प्रत्यारोपण करेगा लोहिया संस्थान !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here