प्रयागराज के माघ में श्रद्धालुओं की संख्या ने बनाया कीर्तिमान

0
507

 

Advertisement

*योगी सरकार की भव्य और नव्य व्यवस्था से 44 दिनों में 9 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे संगम*

प्रयागराज  : प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले का समापन हो गया । 44 दिनों तक त्रिवेणी के तट पर लगे इस माघ मेले में इस साल 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं जो माघ मेले का अब तक का रिकॉर्ड है ।

 

 

 

 

 

 

 

*44 दिन में माघ मेले में पहुचे 9 करोड़ श्रद्धालु* :
योगी सरकार ने इस साल संगम किनारे आयोजित किये गए आस्था के सबसे बड़ा सालाना धार्मिक और सांस्कृतिक समागम माघ मेले को प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के रिहर्सल के तौर पर आयोजित करने का निर्णय लिया था । इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सरकार ने अब तक का माघ मेले का सबसे बड़ा बजट भी आवंटित किया। सीएम खुद इस आयोजन की मॉनिटरिंग करते रहे । सरकार का यह प्रयास सफल भी रहा है । माघ मेला पुलिस प्रभारी राजीव नारायण मिश्रा के मुताबिक़ इस बार के माघ मेले में 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है । माघ मेले में अब तक दर्ज की गई श्रद्धालुओं की यह सबसे बड़ी संख्या है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। इसके पहले माघ मेला 2021- 22 में 4 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु पूरे माघ मेले में पहुचे थे। प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार माघ मेला के आयोजन में किए गए कई प्रयोग ,सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था इसकी वजह बतायी जा रही है ।

*156 करोड़ का कारोबार और 2 लाख लोगों को मिला अस्थायी रोजगार* :
संगम किनारे 1 महीने 14 दिन तक चले इस आयोजन में करोड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की वजह से माघ मेले में इस साल बड़ा कारोबार हुआ है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स( कैट )के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल के मुताबिक इस बार के माघ मेले में लगभग 156 करोड़ का व्यापार हुआ है । इसके अलावा प्रयागराज के माघ मेले की वजह से वाराणसी अयोध्या और विंध्याचल जैसे तीर्थों में भी तीर्थ स्थल के आसपास के इलाकों में कारोबार की स्थिति मजबूत हुई है।

 

 

 

 

महेंद्र गोयल यह भी बताते हैं कि माघ मेला के इस 44 दिवसीय आयोजन में 2 लाख से अधिक लोगों को अस्थाई रोजगार मिला है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

Previous articleयह लड़की बनी है देश की सबसे कम उम्र की ऑर्गन डोनर
Next articleइंदिरा नगर स्वास्थ्य केन्द्र का कर्मी चला रहा था निजी पैथालॉजी, जांच शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here