गणपति सहस्त्रनाम पाठ के साथ शिव परिवार की हुई महा आरती

0
1008

लखनऊ। शिवाजी मार्ग स्थित ऑस्कर योग सांई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश उत्सव पूजा महोत्सव में बुधवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

Advertisement

महोत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि विसर्जन जुलूस शिवाजी मार्ग से शुरू होकर विसर्जन स्थल तक ढोल नगाड़े डीजे बैंड आदि से सुसज्जित होकर चलेगा। इससे पहले सोमवार की सुबह गणपति श्रृंगार के साथ आरती हुई । इसके बाद पुजारी ने मंत्र उच्चारण के बीच सहस्त्रनाम पाठ किया गया।

शाम को सैकड़ो भक्तों के बीच पांच महा आरती की गई, जिसमें शिव परिवार में पार्वती कार्तिकेय, अशोक सुंदरी, शंकर जी, नंदी जी की आरती धूमधाम से की गई।

महोत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि महोत्सव में लोगो के बीच खास आकर्षण ़बरगद के पेड़ में जो विराजमान गणेश जी की प्रतिमा है। पेड़ में चार अन्य वृक्ष बरगद ,अशोक,बेल, पीपल की पंचवटी बनाई गई है। जिसको विसर्जन के साथ स्थापित की जाएगा।

Previous articleगणपति बप्पा का सिन्दूरभिषेक कर लिया आर्शीवाद
Next articleKgmu: कयासों पर विराम,CMS बने डा.बी के ओझा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here