लखनऊ। स्पेशल टॉस्क फोर्स ;एसटीएफद्ध ने २९ दिसंबर २०१६ को महानगर के हनुमान सेतु पर हुए सर्राफ से लूटकांड की सनसनीखेज वारदात को खुलासा करते हुए बलिया जनपद में एक आरोपी की पत्नी को गिर तार किया है। एसटीएफ ने महिला के पास से लूटी गयीं दो सोने की सिल्लियां बरामद की हैंए जिनकी कीमत करीब ६० लाख रुपये है।
एसटीएफ ने बलिया जनपद में गिरफ्तार कर लूटी गयी दो सोने की सिल्लियां बरामद की –
एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि २९ दिसंबर २०१६ लखनऊ के थाना महानगर क्षेत्रान्तर्गत हनुमान सेतु के पास पुष्पांजली ज्वैलर्सए चैकए लखनऊ के मालिक दाताराम वर्मा ने भांजे आकाश से अज्ञात बदमाशों ने तीन किलो सोना लूट लिया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोप मोनू सिंह उर्फ अनूप प्रताप सिंह को स्थानीय पुलिस द्वारा गिर तार किया गया थाए जिसने उपेन्द्र्र सिंह निवासी.सहतवारए बलिया द्वारा लूट का माल ले जाया जाना बताया था।
एसटीएफ ने पड़ताल शुरू की तो मालूम पड़ा कि उपेंद्र दिल्ली में छिपकर रह रहा है। वहीं लूटे गये माल का बड़ा हिस्सा उसकी पत्नी चित्रा सिंह क े पास रखा हुआ हैए जो जनपद.बलिया के सहवार में है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक ने बलिया पहुंचकर चित्रा के पूछताछ की तो उसके पास से ६० लाख की लूटी गयी दो सोने की सिल्लियां बरामद हुईं। इस पर एसटीएफ ने उसे गिर तार कर जेल भेज दिया।