लखनऊ। कैसरबाग स्थित वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय में सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के बूथ का शुभारम्भ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया। महापौर ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाई। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाये आैर स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियां का सहयोग करें। महापौर ने आयुष्मान योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित पखवाड़े पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा निकाली जा रही रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र अग्रवाल ने पोलियो अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पोलियो पर नियंत्रण पाया जा चुका है, परन्तु पड़ोस के देशों में कुछ पोलियो के केस मिलने पर यहां भी सावधानी बरतनी शुरू की गयी है। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ नीरा जैन, मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका डॉ लिली सिंह समेत अन्य चिकित्सक, कर्मचारी मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.