लखनऊ। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर आज पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया और माल्यार्पण किया वह इस अवसर पर अच्छा मंत्री राजनाथ सिंह भी हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया माल्यार्पण करने के बाद राजनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहासिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई जा रही है। आज लालबहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है। राजनाथ सिंह ने कहा की संयुक्त राष्ट्र संघ में एक सत्र महात्मा गांधी जी के विचारो पर था प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी उनपर अपने विचार व्यक्त किए।
राजनाथ सिंह ने कहा की महात्मा गाँधी का कहना था की गरीबी को दूर करने के लिए, संकल्प था कोई व्यक्ति गन्दा नहीं रहेगा, गन्दगी नहीं रहने देंगे अपने आस पास।कभी जो राष्ट्र्पति प्रधानमंत्री किसी भी बड़े पद पर नहीं रहे महात्मा गांधी जी फिर भी उन्हें जो सम्मान मिला वो किसी को नहीं मिला।1916 में इसी लखनऊ में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था चंपारण बिहार के रहने वाले शुक्ला ने कहा था अंग्रेजो के द्वारा चंपारण के किसानो पर जुल्म ढाया जा रहा है।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी प्रतिमा जीपीओ पर चल रहे कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन, मंत्री बृजेश पाठक समेत थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.