लखनऊ। योग ऋषि स्वामी रामदेव के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में घर-घर योग पहुँचाने के संकल्प एवं जन-जन में योग के दीपक को जलाने के उद्देश्य से महिला पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश मध्य की तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला एवं बैठक का समापन आज प्रातः योग की कार्यशाला तत्पश्चात बैठक एवं हवन के साथ रायबरेली रोड पर सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज में संपन्न हुआ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि इंस्टीट्यूट की सचिव स्नेहलता सिंह ने कहा कि वह खुद नियमित योगाभ्यास करती हैं। उससे होने वाले लाभ से अच्छी तरह से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की बहुत ज्यादा जरूरत है कि लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस कार्यशाला का शुभारंभ दो दिन पूर्व मनकामेश्वर मठ मंदिर की श्रीमहंत देव्या गिरि जी महाराज ने किया था।
महिला पतंजलि योग समिति की प्रांतीय कार्यशाला के समापन पर राज्य प्रभारी वंदना बरनवाल ने विभिन्न जिलों से आयी सभी प्रतिभागियों जिला प्रभारियों एवं योग शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को योग से जो उर्जा मिल रही है, उस उर्जा को और लोगों को योग सिखाते हुए स्वयं की उर्जा में और वृद्धि करनी है और साथ ही दूसरों को भी उर्जावान बनाना है। आज विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए जितना कार्य कर रही हैं। उस अनुपात में उन्हें सम्मान नहीं मिल पाता परन्तु जब हम लोगों को योग की विधा से जोड़कर उन्हें स्वस्थ रहने की ऋषि कला सिखाते हैं तो हमें वह सम्मान खुद-ब-खुद मिल जाता है।
इसके साथ ही हम सभी को एक बात और ध्यान में रखनी होगी कि योग और आयुर्वेद के माध्यम से पतंजलि योगपीठ पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से लगातार सेवारत है और महिला पतंजलि इसकी एक अभिन्न अंग है। जब तक हम सभी संगठित होकर कार्य करते रहेंगे तब तक हमारा और हमारे संगठन का मूल्य होगा ठीक उसी प्रकार जैसे कि जब तक अंगूर अपने गुच्छे के साथ लगा होता है तो उसकी कीमत ज्यादा होती है लेकिन जैसे वह गुच्छे से अलग हो जाता है उसकी कीमत गिर जाती है।
अंत में इस सेवा कार्य में अपना परिसर निःशुल्क प्रदान करने के लिए उन्होंने सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज प्रबंधन के साथ ही सभी प्रतिभागियों के आने पर उन्हें धन्यवाद दिया और आशा जताई कि इसी प्रकार योग की यात्रा को सदैव जारी रखने के लिए सभी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।