लखनऊ। महिलाओं व पुरुषों में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो प्रत्येक वर्ष 13 लाख से ज्यादा मरीज कैंसर की चपेट में आ जाते है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेडियोथेरेपी व रेडियोडायग्नोसिस विभाग का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में टाटा मेमोरियल अस्पताल के रेडियेशन अांकोलॉजी के प्रो. राजीव सरीन ने बढ़ते कैंसर से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। अगर इसके लक्षणों के आधार पर जांच कराकर इलाज शुरू किया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते है। समारोह में डा. हर्ष रस्तोगी ने चिकित्सा विभाग में प्रयोग हो रही नयी तकनीकी के बारे में जानकारी दी।
प्रो. सरीन ने कहा कि पुरुष व महिलाएं दोनों है। उन्होंने बताया कि पुरुषों में मुंह, आहारनाल, फेफड़े आदि के ज्यादा होता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट, सर्वाइकल व ओवरी के कैंसर ज्यादा होते है। उन्होंने बताया कि कैंसर की शुरू आत में पहचान न होने से आगे चल कर गंभीर हो जाता है। अपोलो अस्पताल के डा. हर्ष रस्तोगी ने बताया कि सही रेडियेशन कैंसर के दर्द को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रविकांत ने कहा कि जल्द ही रेडियोडायग्नोसिस पूरे विश्व में पहचान बनायेगा।
कैंसर के मरीजों को नियमानुसार इलाज दिया जा रहा है –
रेडियोथेरेपी विभाग में लीनियर एक्सीलेटर से इलाज किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रो. मधु श्रीवास्तव व डा. निर्मला पंत ने उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए तथा स्टाफ नर्स लक्ष्मी सिंह तथा छत्रपाल को सम्मानित किया। समारोह में डा. एस सी तिवारी ने कहा कि कैंसर के मरीजों को नियमानुसार इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों का दवा व अन्य दिक्कतों से निदान कराने के लिए पूरी कोशिश की जाती है। डा. पीके श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर भी मौजूद थे। समारोह का संचालन डा. नसीम जमाल ने किया।