लखनऊ। विज्ञान फ़ाउंडेशन द्वारा विश्व महावारी स्वच्छता दिवस की पूर्व संध्या पर चौक स्थित रूमी गेट से बाईक रैली का आयोजन किया, रैली को लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम समन्वयक अर्चना पांडे ने बताया कि रैली चौक से प्रारम्भ होकर डालीगंज पुल, शहीद स्मारक, परिवर्तन चौक, हजरतगंज, कालिदास मार्ग, लोहिया पथ एवं 1090 चौराहा होते हुए शिरोज हैग आउट पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सभी को संबोधित करते हुए महावारी से जुड़ी भ्रांतियों से अवगत करवाते हुए उसपर खुल कर बात करने के लिए महिलाओ को प्रेरित किया प्र् महापौर ने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार आज भी 50 प्रतिशत से ज्यादा किशोरियां महावारी के कारण स्कूल नहीं जाती हैं, क्योंकि महिलाओं को आज भी इस मुद्दे पर बात करने में झिझक होती है। ऐसे में इस दौरान उन्हें क्या एहतियात बरतने चाहिए, वे नहीं जानतीं और अनचाहे ही खुद के स्वास्थ्य को खतरे में डाल देती हैं।
महापौर ने आगे कहा कि टीवी, इंटरनेट पर आज महावारी स्वच्छता सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध है, जिससे महावारी के बारे में महिलाओ की सोच बदली है लेकिन अभी भी काफी लोग इस बारे में खुलकर बातें नहीं कर रहे हैं। लोगों को समझना होगा कि महावारी कोई अपराध नहीं है बल्कि प्रकृति की ओर से दिया गया महिलाओं को एक तोहफा है। इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के साथ कार्यक्रम समन्वयक अर्चना पांडे सहित सैकड़ो की संख्या मे महिलाए उपस्थित रहीं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.