मरीज और तीमारदारों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करें: ब्रजेश पाठक

0
521

लखनऊ। मरीज और तीमारदारों को शीतलहर से बचाव के पुख्ता इंतजाम करें। भर्ती मरीजों के लिए वार्ड में पर्याप्त ब्लोवर और हीटर लगवाये। इसी तरह रैन बसेरे में तीमारदारों के लिए गद्दे और कंबल का इंतजाम करें।

Advertisement

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और संस्थानों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वार्डों में ब्लोवर और हीटर लगाये जायें। यदि मरीज ठंड की शिकायत कर रहे हैं। तो उन्हें मांग के हिसाब से कंबल उपलब्ध करायें।

ब्रजेश पाठक ने कहाकि तीमारदारों को ठंड से बचाने के लिये परिसर में अलाव का इंतजाम करें। रैन बसेरा, ओपीडी ओर इमजरेंसी के आस-पास अलावा जलवाये जायें। ताकि रात में तीमारदार, एम्बुलेंस ड्राईवर आदि राहत की सांस ले सकें।
रैन बसेरे की व्यवस्था दुरुस्त रखें

अस्पतालों में दूर-दराज से तीमारदार आते हैं। इनके ठहरने के बेहतर इंतजाम किये जायें। ठंड से बचाने के लिए कंबल और गद्दे की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।

अधिकारी नियमित राउंड लें

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल के अधिकारी, प्रिंसिपल व अन्य अधिकारी सुबह शाम राउंड लें। कंबल, गद्दे और अलाव देखे। यदि किसी वार्ड में खिड़की दरवाजे टूटे हैं तो उसे तुरंत दुरुस्त करायें।

Previous articleपोस्टमार्टम में लापरवाही पर बदायूं के दो और डॉक्टर निलंबित
Next articleरक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाने का संकल्प , एक अच्छा कार्य -राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here