मलेरिया के नए पैरासाइट्स की हुई पहचान, मिल रहे है मरीज

0
803

लखनऊ। अभी तक मच्छर जनित बीमारी मलेरिया में वाईवेक्स, फाल्सीपेरम, ओवेल के अलावा एक नये प्रकार का पैरासाइट प्लाज्मोडियम नोलिसी पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने परामर्श दिया है कि मलेरिया की जांच के वक्त इसकी भी जानकारी रखना आैर जांच कराया जा सकता है। यही नहीं मलेरिया के मरीजों में को- इंफेक्शन बढ़ रहा है। जांच में अब मलेरिया के साथ ही डेंगू वायरस के या अन्य मच्छरजनित बीमारी के पैरासाइट भी पाये जाते है। इसकी गहनता से जांच पड़ताल कर इलाज करने की जरूरत है।

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मच्छर जनित बीमारियों ने अफ्रीका देशों की तरह ज्यादा पांव पसारे है। देश में मलेरिया का प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम ज्यादा मिल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार फाल्सीपेरम पैरासाइट ज्यादा खतरनाक होता है।यह मरीज के सीधे नर्व सिस्टम पर अटैक करता है। अगर इलाज में चूक हो जाए तो मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है। आकंड़ों में इसकी मृत्युदर भी ज्यादा हंै। इस पैरासाइट के अलावा जल्द ही मलेरिया में प्लाज्मोडियम नोलिसी पैरासाइट की खोज की जा चुकी है। यह नये प्रकार का बैक्टीरिया है। यह अफ्रीका, मलेशिया आदि देशों में मिलने का बाद अंडमान निकोबार में इसकी मरीज मिले है। इसके मरीजों की पुष्टि होने के बाद विश्वस्वास्थ्य संगठन ने साउथ एशिया के देशों को अलर्ट करते हुए इसकी भी पहचान करने की आवश्यकता बतायी है।

केजीएमयू के माइक्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक व डाक्टर शीतल वर्मा ने बताया कि इसकी मलेरिया की तरह की लक्षण मिलते है, लेकिन अगर संदिग्ध होने पर मरीज के नमूने में माइक्रोस्कोप में पकड़ नहीं आ रहा है तो मालीक्यूलर टेस्ट कराने पर इसकी पहचान हो जाती है। डा. वर्मा ने बताया कि इसके अलावा मलेरिया का को- इंफेक्शन के मामले लगातार देखे जा रहे है। जांच में अगर मलेरिया पाजिटिव आता है तो डेंगू के वायरस मिल सकते है। अगर देखा जाए को – इंफेक्शन के मामले में मरीज की तबियत जल्द ठीक नहीं होती है। विशेषज्ञ डाक्टर लक्षणों के आधार पर जल्दी पहचान कर लेते है आैर जांच कराकर पुष्टि भी कर लेते है, जिससे लाइन आफ ट्रीटमेंट तय हो जाता है। फिलहाल मच्छर जनित रोगों से बचाव ही कारगर उपाय है आैर प्राथमिक तौर पर इसको अपनाते हुए किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article5 वर्ष से छोटे बच्चों को इलेक्ट्रानिक स्क्रीन रोज एक घंटे से ज्यादा नहीं
Next articleविश्व मलेरिया दिवस पर रैली का हुआ आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here