जनता बेकाबू हो गई। लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस उन्हें समझाने और जाम हटवाने पहुंची।, लेकिन आक्रोशित दोनों पक्षों के लोगों ने इस दौरान पुलिस पर ही पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कई राउंड फायरिंग भी की। इससे यूपी 100 की गाड़ी भी टूट गई।
भी हो गए। दो युवकों के मामूली से विवाद को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया गया। जिस दौरान हिन्दू वाहिनी के सदस्य सहित दो बीएसपी नेताओं ने इस मामले को हवा देने का प्रयास किया। देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची
पुलिस ने दोनों बीएसपी नेताओं को हिरासत में ले लिया। जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया। वहीं पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया
गया है।
यह है पूरा मामला-
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में स्थित बुद्धेश्वर चौराहे के पास एलवाई मैनपुरी स्कूल की बस जा रही थी। उसी दौरान काकोरी के प्रधान जमशेद की भी वहीं से गुजर रहे थे। रास्ता कम होने के कारण स्कूल बस से जमशेद की गाड़ी में निशान आ गए। जिसे देख जमशेद आग
बबूला हो गए और ड्राइवर को पीटने लगे। जिसे देख से सलेमपुर पतौरा ग्राम के पूर्व प्रधान गुड्डू गौतम व उनका भाई बब्ली गौतम ने मौके पर
पहुंचे और मारपीट न करने को कहा। जिससे जमशेद ने आक्रोशित होकर असलहा निकाल लिया।
असलहा देख गुड्डू व उसके समर्थकों ने जमशेद की पिटाई कर दी। किसी तरह जमशेद वहां से भाग निकले और अपने साथियों संग पहुंचकर कई राउंड हवाई फायरिंग की। जिसे देख गुड्डू की ओर से भी कई राउंड फायरिंग की गयी। वहीं इस दौरान दोनों ही पक्षों की और से जमकर पथराव व तोडफ़ोड़ भी की गयी। यही नहीं उप्रद्रवियों ने पुलिस की 100 डायल गाड़ी यूपी 32डीजी 0473 को भी अपना निशाना बनाया। इसके अलावा करीब आधादर्जन से अधिकार गाडिय़ां भी तोड़ दी गईं। स्थिति बिगड़ते देख आलाधिकारी सहित कई थानों की फोर्स, पीएसी व आरआरएफ मौके पर पहुंच गयी।
वहीं पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। जबकि इस मामले में पुलिस ने दंगा भड़काने का प्रयास करने के मामले में बीएसपी जिला कोषाध्यक्ष आनंद यादव, गुड्डू गौतम (बीएसपी सेक्टर अध्यक्ष)को हिरासत में ले लिया। जबकि हिन्दू युवा वाहिनी के अनुभव शुक्ला मौके से फरार हो गए। फिलहाल पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं पुलिस उपद्रवियों को पकडऩे के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।