न्यूज। इंडियन टीम के विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के सीरीज 2-1 से जीतने के बाद मैन ऑफ द सीरीज बन गए है। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी के दो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को अपनी 89 रन की पारी के दौरान कप्तान के रूप में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए । भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता। विराट ने कप्तान के रूप में 82 पारियों में 5000 रन पूरे किये हैं जबकि उनके पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी ने 127 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे।
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने कप्तान के रूप में 131 पारियों, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 135 पारियों और भारत के सौरभ गांगुली ने 136 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे।
विराट इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट के अब 199 पारियों में 11208 रन हो गए हैं जबकि धोनी के 330 पारियों में 11207 रन हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.