लखनऊ – मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से एक प्रतिनिधि मंडल किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति प्रो. महेंद्र भंडारी के साथ केजीएमयू के कौशल विकास केंद्र के भ्रमण पर आए थे। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रो. महेश निर्मलन ,वाइस डीन ए डॉ गीता शेट्टी ;ब्रोस्ट सर्जन तथा डॉ अजय शर्मा ,सर्जिकल कौशल विकास के निर्देशक उपस्थित थे। इस अवसर पर चिकित्सा विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् तथा स्किल इंस्टीट्यूट के प्रभारी डॉ विनोद जैन के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी मेडिकल क्षेत्र में कौशल विकास के लिए साथ.साथ कार्य करेंगे।
कुलपति ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि आवश्यकता पड़ती है तो केजीएमयू का एक प्रतिनिधि मंडल डॉ विनोद जैन के साथ मैनेचेस्टर यूनिवर्सिटी में जाकर वहां के कौशल विकास के कार्यक्रमों का अध्ययन करेगा, जिसके द्वार केजीएमयू को भी कौशल विकास में और अधिक गति प्रदान की जा सके।
मैनचेस्टर के प्रतिनिधि मंडल ने केजीएमयू के कौशल विकास केंद्र की सराहना करते हुए इस बात का आश्वासन दिया कि वे इस क्षेत्र में चिकित्सा विश्वविद्यालय की अधिक से अधिक सहायता करेंगे। इस बैठक में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जीपी सिंह एनस्थीसिया की प्रोफेसर मोनिका कोहली, ट्रामा सर्जरी के प्रो. संदीप तिवारी , एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अब्बास अली मेंहदी भी मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.