लखनऊ – प्रदेश के होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में एमडी (होम्यो) में अध्ययन कर रहे छात्रों को प्रवेश के लगभग 11 महीने के बाद भी अभी तक छात्रों को मानदेय नहीं दिया गया है, इससे उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज छात्रों ने 23 सितम्बर से धरना देने की चेतावनी दी है। केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डा. अनुरूद्ध वर्मा ने बताया कि अन्य चिकित्सा पद्धतियों होम्योपैथी के छात्रों को मानदेय दिये जाने की नियम है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताते चले कि प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज के होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में केन्द्र सरकार एवं केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के अनुमति के बाद लखनऊ में 18 एवं प्रयागराज में 10 छात्रों का एमडी (होम्यो) में पाठ्यक्रम में नवम्बर 2018 में प्रवेश दिया गया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.