वेतन विसंगति, प्रोन्नति, अनियमित तबादले सहित अन्य मांगे पूरी न होने पर नर्सेज, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन , डेंटल, एक्सरें, आप्टोमैट्रिस्ट, ईसीजी, फिजियोथैरेपिस्ट आदि के संगठनो ने संयुक्त रुप स्वास्थ महानिदेशालय पर प्रर्दशन किया।
प्रर्दशन के दौरान महानिदेशक का घेराव करते हुए उन्हे करीब दो घंटे बंधक बनाये रखा। मौके पर पहुंची पुलिस हस्तक्षेप करने की कोशिश की लेकिन कर्मचारियों के आगे एक न चली। प्रर्दशन संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में किया गया।
सुबह से सभी संगठनों ने एक जुट होकर प्रर्दशन करना शुरू कर दिया। सभी का एक मत से कहना था कि गलत तरीके तबादले कर दिये। शासन को रिवाइंडर नही भेजा जा रहा है। सभी वार्ता के लिए टाला जा रहा है। इस बीच महानिदेशक गाडी से पहुंचे। उनके पहुंचते ही उनका घेराव शुरु कर दिया गया। वह गाडी से बाहर भी नही निकल पा रहे थे। सुरक्षा गार्ड व पुलिस बल ने किसी प्रकार उन्हे कमरे तक पहुचाया। यहां पर भी सभी कर्मचारियों ने घेर कर प्रर्दशन करने लगे। उन्हें कमरे से बाहर निकलने नही दिया गया। करीब दो घंटे तक घेराव करने के बाद ने 31 अगस्त तक महानिदेशक सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही घेराव समाप्त हुआ।
संघ के पदाधिकारी अशोक कुमार, सुरेश रावत, के के सचान, सुनील यादव, महेश प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने एक मत से कहा कि अगर मांग पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।