लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग में 12 अगस्त से कर्मचारी काला फीता बांधकर शांति पूर्ण विरोध दर्ज करा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन की जानकारी सीएम कार्यालय, अपर मुख्य सचिव कर एंव निबन्धन आलोक कुमार सिन्हा व कमिश्नर वाणिज्य कर अमृता सोनी को दे दी थी। फिर भी किसी भी स्तर से आज तक यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ एसोसिएशन की मांग पर ध्यान न देते हुए पदाधिकारियों को वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया। इससे आक्रोशित संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष कमल दीप व प्रान्तीय महामंत्री जे.पी मौर्या ने तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार की घोषणा करने के साथ ही, लखनऊ कार्यालय में काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का वीडियों बनवा लिया।
आन्दोलन के क्रम में कर्मचारी 20 तारीख तक कार्य नहीं करेगें। मीराबाई मार्ग स्थित वाणिज्य कर कार्यालय में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में कैडर्र पुर्नगठन के लिए आईआईएम द्वारा दी गयी रिपोर्ट को लागू किये जाने व इसमें की गयी कर्मचारियों के पद की वृद्धि व दिये गए नामों को ही मान्य किये जाने की मांग की जा रही है। पत्र में आईआईएम की रिपोर्ट की समीक्षा के लिए बनी कमेटी में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को न शामिल किए जाने पर नाराजगी जाहिर की गयी है। फिलहाल कर्मचारी अपने असतित्व को बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.