लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी संगठन, पैरामेडिकल स्टाफ एसोसिएशन तथा अन्य स्वास्थ्य संगठनों की बैठक मांगों के निराकरण करने के लिए आज स्वास्थ्य महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. पद्माकर सिंह के साथ बैठक आयोजित की गयी। पेशेंट केयर एलाउंस, एक महीने का अतिरिक्त वेतन, पदों के मानक निर्धारित कर कैडर पुर्नगठन एवं वेतन विसंगति आदि मांगों के प्रस्ताव को एक महीने अंदर शासन को प्रेषित करने व जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन बैठक में दिया गया।
मांगों के निराकरण करने विस्तृत चर्चा की गयी –
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के राजकीय नर्सेस संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, राजकीय आप्टोमेट्रिक एसोसिएशन, प्रोवेसिन्यल फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन, एक्स रे टेक्नीशियन, राजकीय कुष्ठ कर्मचारी संघ, डेंटल हाईजिनिष्ट, मलेरिया निरीक्षक संघ, सहायक मलेरिया, डेंटल हाईजिनिस्ट, डार्करूम सहायक संघ आदि की मांगों के निराकरण करने विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में महानिदेशक ने सभी विभागों के समस्त निदेशकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक महीने के 10 तारीख को संगठनों के साथ वार्ता करके समस्याओं का निराकरण किया जाए।
बैठक में महत्वपूर्ण रूप से नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सुरेश रावत, के के सचान, डेंटल हाईजिनिस्ट एसोसिएशन के राजीव तिवारी आदि उपस्थित थे। सभी एसोसिएशन के यह बैठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले की, जिसमें परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा भी मौजूद थे।