न्यूज। अहमदाबाद के एक मनोरंजन पार्क में झूला टूटने की घटना में दो लोगों की हुई मौत के एक दिन बाद पुलिस ने पार्क की देख रेख करने वाली कंपनी के महाप्रबंधक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । गौरतलब है कि कंकरिया एडवेंचर पार्क के झूले पर रविवार को 30 लोग सवार थे, जब उसका मुख्य पाइप टूट कर गिर गया । झूला गिरने की इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 27 अन्य घायल हो गए ।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे झूलों को चलाने की अनुमति देने से पहले उसकी सुरक्षा जांच करें ।
अधिकारी ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है । इसमें जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें सुपर स्टार एम्यूजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक घनश्याम पटेल, उनके पुत्र भावेश पटेल, प्रबंधक राजेश चौकसे, झूला संचालक यश पटेल आैर किशन मोहंती तथा सहायक मनीष वाघेला शामिल है ।
मणिनगर पुलिस थाने के निरीक्षक एस एम पटेल ने बताया, ”जांच की जा रही है आैर हम उनलोगों को जल्दी गिरफ्तार कर लेंगे जिनका नाम प्राथमिकी में है ।” इस बीच रूपाणी ने कहा कि उन्होंने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.