Dove सहित कई शैम्पू प्रतिबंध, मिला कैंसरकारक केमिकल

0
624

 

Advertisement

 

 

 

न्यूज। आप जिनको बाल धोने के लिए बेस्ट मानते है। ऐसे में ड्राई शैम्पू एरोसोल उत्पादों में मिले बेंजीन का पाया जाना चिंता का विषय बन गया है। यह शरीर में कैंसर रोग का कारण बन सकता है। शुक्रवार को Food and Drug फूड एंड ड्रग प्रबंधन के द्वारा वेबसाइट पर पोस्ट किए नोटिस दी गयी है ।

 

 

 

 

इसके अनुसार यूनिलीवर (Unilever) के कई चर्चित शैंपू ब्रांड्स में खतरनाक कैमिकल पाया गया है ,जिससे कैंसर हो सकता है। यह प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemmé एयरोसोल समेत कई ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगवा लिया है।

 

 

 

 

इस नोटिस में शैम्पू Dove Dry Shampoo Volume and Fullness, Dove Dry Shampoo Fresh Coconut, Nexxus Dry Shampoo Refreshing Mist और Suave Professionals Dry Shampoo Refresh and Revive शामिल है।

 

 

 

 

 

बताते चलें इससे पहले भी एयरोसोल सनस्क्रीन का जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना समेत कई ऐसे कंपनियों के प्रोडक्ट है, जिसमें इन तरह की गड़बड़ी पाई गई थी। लोगों को शैंपू क्रीम सहित सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर सावधान रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य से बिल्कुल भी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। (Procter & Gamble) को भी इस वजह से अपने 30 से अधिक प्रोडक्ट्स को मांगना पड़ा था। एक दर्जन से अधिक Old Spice और Secret ब्रांड्स के डियोड्रेंट्स और स्प्रे में भी खतरनाक केमिकल की संभावना दर्ज की गई थी।

कंपनियों के कई शैंपू ब्रांड्स में बेंजीन नामक खतरनाक केमिकल पाया गया है। यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए बॉडी के अंदर जाकर कैंसर का कारण बन जाता है।

Previous articleडिप्टी सीएम ने Kgmu Opd पहुंच मरीजों से जानी समस्या
Next articleब्रेन स्ट्रोक या लकवे के इलाज में यह नयी तकनीक हो रही कारगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here