लखनऊ। कोविड -19 (कोरोना वायरस) के इलाज के लिए नोडल सेंटर बने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टरों के लिए शनिवार का दिन सुखद रहा। पहली को रोना पाजिटिव महिला डाक्टर मरीज को ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा केजीएमयू जांच के लिए शाम तक 74 नमूने आये। इनमें 23 नमूने जांच में निगेटिव आये आैर 51 जांच प्रक्रिया में है। इसके अलावा चार संदिग्ध कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है।
केजीएमयू के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों के इलाज में लगी है। इलाज में लगी टीम दिन रात आइशोलेशन वार्ड के समीप डाक्टर्स रूम में ही रहती है, ताकि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में तत्काल इलाज किया जा सके। इलाज कर रहे डा. डी हिंमाशु की टीम का रेजीडेंट डाक्टर भी लखनऊ के कोरोना पाजिटिव महिला के इलाज के दौरान पाजिटिव हो गया था। इलाज कर रही पूरी डाक्टरों की टीम को आइशोलेशन में कर दिया गया। दूसरी डाक्टरों की टीम को लगाया गया। यह टीम भी दिन रात कोरोना पाजिटिव मरीज का इलाज कर रही है। डा. डी हिंमाशु ने बताया कि कोरोना के मरीजों का इलाज के लिए लगातार मानिटरिंग की जाती है। अभी तक डाक्टरों की टीम लगातार सफलता ही मिली है।
उधर केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि शनिवार को कुल 74 नमूने जांच के लिए विभिन्न जनपदों से माइक्रोबायोलॉजी लाये गये थे। इनमें 23 नमूने निगेटिव निकले आैर 51 नमूने जांच प्रक्रिया में है। इसके साथ ही चार संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनका लक्षणों के आधार पर इलाज किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.