लखनऊ। प्रमुख सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ी है, इसमें मौसमी बीमारी से ज्यादातर पीड़ित आये। डाक्टरों की सलाह है कि एकाएक गर्मी व सर्दी से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। ऐसी स्थिति में बच्चों व बुजुर्गों को खानपान व रहन-सहन का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
-प्रमुख सरकारी अस्पतालों का हाल
वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) की बाल रोग ओपीडी में करीब दो बच्चे आए, इनमें साठ प्रतिशत बच्चे सर्दी-खांसी, बुखार आैर उल्टी-दस्त से पीड़ित थे। बाल रोग चिकित्सक सलमान खान ने बताया कि ऋतु परिवर्तन का समय आ चुका है, इसलिए बीमारियां बढ़ती हैं। ऐसी स्थिति में बच्चे को सुपाज्य भोजन आैर साफ-सुथरा चाहिए। इसका खास ख्याल रखें कि बच्चों में पानी की कमी नहीं होने पाए। उल्टी-दस्त होने पर नमक-चीनी का घोल या ओआरएस का घोल पिलाएं।
बलरामपुर अस्पताल में बच्चों के लिए आरक्षित वार्ड नम्बर तीन में चालिस बिस्तरों पर एडमिट बच्चे तेज बुखार व डायरिया से परेशान हैं। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में बाल ओपीडी नहीं फिजीशियन आैर चेस्ट विशेषज्ञ ओपीडी में मरीजों की भीड़ जुटी।