मरीज बढ़े, सेहत का रखे ध्यान

0
752

लखनऊ। प्रमुख सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ी है, इसमें मौसमी बीमारी से ज्यादातर पीड़ित आये। डाक्टरों की सलाह है कि एकाएक गर्मी व सर्दी से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। ऐसी स्थिति में बच्चों व बुजुर्गों को खानपान व रहन-सहन का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Advertisement

-प्रमुख सरकारी अस्पतालों का हाल

वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) की बाल रोग ओपीडी में करीब दो बच्चे आए, इनमें साठ प्रतिशत बच्चे सर्दी-खांसी, बुखार आैर उल्टी-दस्त से पीड़ित थे। बाल रोग चिकित्सक सलमान खान ने बताया कि ऋतु परिवर्तन का समय आ चुका है, इसलिए बीमारियां बढ़ती हैं। ऐसी स्थिति में बच्चे को सुपाज्य भोजन आैर साफ-सुथरा चाहिए। इसका खास ख्याल रखें कि बच्चों में पानी की कमी नहीं होने पाए। उल्टी-दस्त होने पर नमक-चीनी का घोल या ओआरएस का घोल पिलाएं।

बलरामपुर अस्पताल में बच्चों के लिए आरक्षित वार्ड नम्बर तीन में चालिस बिस्तरों पर एडमिट बच्चे तेज बुखार व डायरिया से परेशान हैं। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में बाल ओपीडी नहीं फिजीशियन आैर चेस्ट विशेषज्ञ ओपीडी में मरीजों की भीड़ जुटी।

Previous articleहार्ट नहीं पैर की रक्त वाहिकाओं में भी होता ब्लाकेज
Next articleडीसीएम ने बुलेट सवार तीन लोगों को रौंदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here