लखनऊ। राजधानी के चिकित्सकों ने कुवैत में नौकरी करने वाले एक मरीज का जटिल आपरेशन कर चेहरे की विकृति दूर करने के साथ ही चार दिन के भीतर दांतों का इम्प्लांट लगा मरीजों को नई जिंदगी दी है। मरीज को छ:साल पहले दांयी आंख के नीचे मुंह के अंदर बड़ा ट्यूमर हो गया था। जिसके बाद मरीजों को भोजन करने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता था,साथ ही मरीज का आत्मविश्वास भी धीरे-धीरे गिरता जा रहा था।
रायबरेली निवासी महफूज (35) ने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक चेहरे की विकृति दूर कराने के बारे में चिकित्सकों से सलाह ली। उसके बाद लखनऊ के डा.अनुराग यादव से परामर्श लेने पहुंचे। जिसके बाद डा.अनुराग व उनकी टीम ने मरीज की सर्जरी की। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है।
मैक्सिलोफेशियल सर्जन डा.अनुराग यादव ने बताया कि महफुज की दायें आंख के नीचे की हड्डी 5 साल पहले ट्यूमर होने के चलते सर्जरी करनी पड़ी थी,जिसके कारण आंख के नीचे की हड्डी ,नाक के बगल और दांतों की जगह की हड्डी हटानी पड़ी थी। मरीज द्वारा कुवैत में नाकाम कोशिश की गई पर मरीज को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने बताया मरीज जब उनके पास आया तो जांचों के बाद सर्जरी की तैयारी की गयी। उन्होंने बताया कि जाईगोमा एण्ड बसल इम्प्लांट तकनीक द्वारा कृत्रिम रूप से बना दिया गया। मरीज अब पूरी तरह से ठीक है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.