मच्र्युरी फुल, मंगाया रेफ्रिजरेटर कंटेनर

0
895

न्यूज। दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल ने कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों के शवों से अपना शवगृह भर जाने के कारण शवों को रखने के लिए रेफ्रिजरेटर कंटेनर मंगाया है । आरएमएल प्रशासन का तर्क है कि शवगृह के पास लगाए गए रेफ्रिजरेटर कंटेनर में एक वक्त में करीब 12 शवों को रखा जा सकता है।

Advertisement

बताया जाता है कि फरवरी से कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पताल में बीमारी से 172 लोगों की मौत हुई है। बताते चले कि अस्पताल का शव गृह छोटा है आैर एहतियाती उपाय के तौर पर क्षमता बढाने के लिए रेफ्रिजरेटर कंटेनर खरीदा गया है। कोविड-19 के मरीजों के शवों के अलावा अस्पताल में भर्ती लोग अन्य बीमारियों से भी मरे हैं ।””
कोविड-19 संक्रमित 1412 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से अधिकतर को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल चुकी है।

Previous articleडा. रेखा सचान को मिला एकेडमिक ब्रिलिएंस अवार्ड
Next articleचरक हास्पिटल में दो डाक्टरों, एक नर्स में कोरोना संक्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here