किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेप्सोडी 2016 का धमाकेदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेडिकोज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगे। तीन दिन तक चलने वाले सांस्कृतिक व विभिन्न प्रतियोगिताओं का मेडिकोज जमकर लुत्फ उठायेंगे। कल केजीएमयू कुलपति रविकांत रेप्सोडी का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा शाम को गायक कमाल खान व इंडियन आइडियल के कुलदीप अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा रेप्सोडी में फैशन शो व प्रतियोगिता का भी होगा।
रेप्सोडी 2016 में मेडिको ही व्यवस्था को संभालेंगे –
सर्जरी करने वाले व गंभीर मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टर गायकी व शायरी में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। प्रतियोगिता की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही है। स्टूडेंट वेलफेयर के वाइसडीन डा. संदीप बताते है कि रेप्सोडी 2016 में मेडिकोज ही व्यवस्था को संम्हालेंगे। उन्होंने बताया कि रेप्सोडी में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौंबंद किया गया है।