मातृ शक्ति का रूप हैं किशोरियाँ: डॉ.अग्रवाल

माहवारी स्वच्छता दिवस आज

0
672

लखनऊ – समाज की किशोरियाँ ही मातृ शक्ति का रूप हैं। वर्तमान की किशोरियाँ ही भविष्य में मां बनती हैं। अगर समाज की किशोरियाँ स्वस्थ्य रहेंगी तभी वह मां बन सकेंगी और हमारा समाज संतुलित रहेगा। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके अग्रवाल का। डॉक्टर अग्रवाल सोमवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रीसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुये सी.एम.ओ. ने अपील की है कि किशोरियां माहवारी संबंधी भ्रांतियों से दूर रहें। साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर खास ध्यान दें। ताकि संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होने बताया कि विभाग कि तरफ से समय-समय पर निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किया जाता रहा है। साथ ही यही सेनेटरी पैड जन औषधि केंद्रों पर बहुत कम मूल्य पर उपलब्ध है। कार्यशाला के दौरान डॉक्टर सुमित कुमार सक्सेना, डॉक्टर अजय दीक्षित, डॉक्टर ए.के. श्रीवास्तव और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की काउन्सलर ममता सिंह मौजूद रहीं। इस मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों से आईं करीब 50 किशोरियों मौजूद रहीं।

प्रबंधन के तरीके सिखाए

काउन्सलर ममता सिंह ने कार्यशाला के दौरान किशोरियों को माहवारी संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होने बताया कि माहवारी कैसे और किस उम्र से आती है। नहीं आने पर क्या करना चाहिए और माहवारी आने पर स्वच्छता पर क्यों खास ध्यान देना चाहिए। सवाल जवाब सत्र के दौरान एक किशोरी ने पूछा कि माहवारी के दौरान एक बार में कितना रक्तस्राव होता है। वहीं एक किशोरी के सवाल पर काउन्सलर ममता ने समझाया कि माहवारी के दौरान अधिक रक्तस्राव होने से शरीर में किन-किन तत्वों की कमी हो जाती है।

क्या होती है माहवारी?

माहवारी एक लड़की के जीवन की स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिसमें योनि से रक्तस्राव होता है । माहवारी एक लड़की के शरीर को माँ बनने के लिए तैयार करती है। एक लड़की की पहली माहवारी 9-13 वर्ष के बीच कभी भी हो सकती है । हर लड़की के लिए माहवारी की आयु अलग-अलग होती है। हर परिपक्व लड़की की 28-31 दिनों के बीच में एक बार माहवारी होती है। माहवारी चक्र की गिनती माहवारी के पहले दिन से अगली माहवारी के पहले दिन तक की जाती है । माहवारी का खून गन्दा या अपवित्र नहीं होता है । यह खून गर्भ ठहरने के समय बच्चे को पोषण प्रदान करता है । कुछ लड़कियों को माहवारी के समय पेट के निचले हिस्से में दर्द, मितली और थकान हो सकती है । यह घबराने की बात नहीं है।

माहवारी का प्रबंधन व निपटान

माहवारी में सूती कपड़े के पैड का उपयोग सबसे अच्छा रहता है। अगर कपड़े का पैड नहीं है तो सूती मुलायम कपड़े को पैड की तरह मोड़कर उपयोग करना चाहिए। हर दो घंटे में पैड बदलना चाहिए। पैड बदलने के समय जननांग को पानी से धोकर सुखा लें। उपयोग किये हुए पैड को साबुन व ठंडे पानी से धोना चाहिए व् तेज धूप में सुखाना चाहिए। ऐसा करने से कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। सूख जाने के बाद पैड को एक साफ़ धुली कपड़े की थैली में मोड़कर रखें। माहवारी के समय स्वाभाविक तौर पर संक्रमण फैलने की सम्भावना बढ़ जाती है।

इसलिए रक्त या स्राव के संपर्क होने पर शरीर को अच्छे से साबुन व पानी से धोना चाहिये। अगर किसी कपड़े या चादर पर माहवारी का खून लग जाये तो उसे धोकर ही दोबारा उपयोग में लाना चाहिये। माहवारी में उपयोग किये गए पैड या कपड़े को खुले में नहीं फेंकना चाहिये क्यूंकि ऐसा करने से उठाने वाले व्यक्ति में संक्रमण का खतरा हो सकता है। हमेशा पैड को पेपर या पुराने अखबार में लपेटकर फेंकना चाहिये या पैड को जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ देना चाहिये।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडायबटीज मरीज वेट कम करे, तो कार्डियक दिक्कत होगी कम
Next articleजटिल बीमारी से जूझ रही 5 महीने की बच्ची का लिवर प्रत्यारोपण कर जीवन बचाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here