मातृ वंदना योजना, एक करोड़ से अधिक महिलाओं को मिला लाभ

0
721

न्यूज। सरकार ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए शुरू की गयी प्रधानमंाी मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं और लाभार्थियों को 4,000 करोड़ से अधिक राशि वितरित की गयी है। महिला एवं बाल विकास मंाालय ने गुरुवार को बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को चार हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि वितरित की गयी हैं। मंत्रालय ने कहा, ” पीएमएमवीवाई प्रत्यक्ष लाभ अंतरण(डीबीटी) योजना है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में राशि भेजी जाती है, ताकि वे पौष्टिकता संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें और वेतन नुकसान की आंशिक भरपाई हो सके। यह योजना एक जनवरी 2017 से लागू की गई है। इस योजना के तहत उन गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपए दिये जाते हैं, जिन्होंने प्रसव के शुरुआती दिनों में पंजीकरण, प्रसूति जांच और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराया है तथा परिवार के पहले बच्चे के लिए टीकाकरण का पहला चक्र पूरा किया है। पाा लाभार्थियों को जननी सुरक्षा योजना(जेएसवाई) के तहत नकद सहायता भी दी जाती है। इसके तहत एक महिला को छह हजार रुपये दिये जाते हैं।

Advertisement

मंत्रालय के अनुसार पीएमएमवीवाई लागू करने के मामले में मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली तथा राजस्थान देश में शीर्ष स्थान पर हैं। ओडिशा और तेलंगाना में अभी तक यह योजना लागू नहीं हुई है। महिला एवं बाल विकास मंाालय ने हाल में गुवाहाटी, जयपुर तथा चंडीगढ़ में राज्य के अधिकारियों के साथ कार्यशालाओं का आयोजन किया था ताकि योजना को तेज गति से लागू किया जा सके। मंत्रालय ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा वेब आधारित सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन पीएमएमवीवाई-सीएएस के माध्यम से योजना क्रियान्वयन की सघन निगरानी की जाती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article4 घंटे जच्चा को नहीं दिया बच्चा, सिर्फ इसलिए
Next articleलड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने राजनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here