मेयो मेडिकल सेंटर की प्रबंध निदेशक डा. मधुलिका ने कोरोनावारियर्स को किया सम्मानित

0
1851

लखनऊ। गोमती नगर स्थित मेयो मेडिकल सेण्टर में मंगलवार को 72 वां गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कोविड महामारी के दौरान मानवता के लिए समर्पित कोरोना योद्दाओं को सम्मानित किया गया। संसथान की प्रबंध निदेशक डॉ. मधुलिका सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट प्रो . देविका नाग ने महामारी के दौरान मानवता की सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए मेयो मेडिकल सेण्टर की सराहना की। उन्होंने मेयो मेडिकल सेण्टर के लगभग 33 डॉक्टरों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ व अन्य विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया ।
डॉ. मधुलिका सिंह ने कहा की वैश्विक महामारी के दौर में मेयो मेडिकल सेण्टर में हर मरीज के इलाज
के लिए हर संभव प्रयास किए गया। हमारी टीम का प्रयास रहा की मरीज स्वस्थ्य कर ही अस्पताल से जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में हम मेयो मेडिकल सेण्टर के कोरोना वारियर्स का जितना एहसान
माना जाये उतना कम है।
वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर देविका नाग ने कहा कि कोरोना काल में पूरे भारत में पुलिस, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारी कर्मचारियों जैसी आवश्यक सेवाओं वाले कर्मचारी हैं जो अपने जीवन को खतरे में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन बहुत अच्छे से कर रहे हैं इसलिए उन्हें कोरोनावायरस का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि करो ना अभी में निजी अस्पतालों से बहुत अधिक सहायता मिली है यही कारण है कि लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। इसमें मेयो मेडिकल सेंटर और कॉलेज का बहुत ही अतुलनीय योगदान है।
कोरोनावायरस के रूप में सम्मानित होने वाले प्रमुख रूप से निम्न हैं। श्रीमती अनुपमा सिंह वरिष्ठ रिप्रेजेंटेटिव मैनेजर, डॉ अभिषेक सिंह एचओडी एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर, डॉ राघवेंद्र सिंह एचओडी पलमोनरी मेडिसिन, डा दानिश ड्यूटी डॉक्टर ,डॉक्टर सुनील कुमार मिश्रा, ड्यूटी डॉक्टर ,डॉक्टर आलोक कुमार गुप्ता ड्यूटी डॉक्टर ,अस्पताल प्रशासन शिवा श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स सुश्री साधना तिवारी स्टाफ नर्स शिव भोला सिंह ,स्टाफ नर्स दुर्गेश मिश्रा, डाइटिशियन सुश्री सिर्फ रहा वर्मा, x-ray टेक्निशियन श्रवण कुमार चतुर्वेदी ,डायलिसिस तकनीशियन सहज राम, सोमनाथ पटेल, स्टाफ नर्स रिशु मिश्रा, स्टाफ नर्स गरिमा दुबे स्टाफ नर्स आदि शामिल थे।

Advertisement
Previous articleकोरोना वैक्सीन में ब्रांड एंबेसडर बने यह विशेषज्ञ डॉक्टर
Next articleव्यापारियों पर कोविड में दर्ज मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here