मीडिया इलेवन ने डेंटल एसोसिएशन को 61 रन से हराया

0
849

 

Advertisement

– मीडिया इलेवन से अभिषेक मिश्रा ने नाबाद शतक और राजीव आनंद ने 88 रन की आतिशी पारी खेली

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। इंडियन डेंटल एसोसिएशन और मीडिया इलेवन के बीच रविवार को 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें मीडिया इलेवन की ओर से अभिषेक मिश्रा के नाबाद शतक और राजीव आनंद की 88 रन की आतिशी पारी की बदौलत मीडिया इलेवन ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन को 61 रनों से हरा दिया। केजीएमयू के एसपी हॉस्टल ग्राउंड पर आयोजित कैप्टन बैग टिक्कू मेमोरियल प्रेसिडेंशियल क्रिकेट में डेंटल एसोसिएशन लखनऊ के कप्तान डॉ। आशीष खरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मीडिया इलेवन ने 20 ओवर में चिरिक खोकर 221 रन बनाए, जिसमें अभिषेक मिश्रा ने 45 गेंद पर 10 चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए राजीव आनंद ने 88 रनों का योगदान दिया 53 गेंदों में विशाल स्कोर के सामने डेंटल एसोसिएशन की। टीम जल्दी-जल्दी विकेट गिरने की वजह से 160 रन ही बना पायी। डॉ विनोद ने 40 और डॉ। इंद्रजीत ने 25 रनों का योगदान दिया। मीडिया इलेवन की ओर से अनीश ओबरॉय ने तीन, राजीव,
विजयी टीम को डेंटल संकाय के डीन डॉ अनिल चंद्रा और हेड डॉ एपी टिक्कू ने सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच का प्रमाण राजीव आनंद को मिला। बस्तिक अभिषेक मिश्रा और बस्तर के डॉ। प्रवीण सावंत को चुना गया।

Previous articleमहिला दिवस पर शहर की ऐतिहासिक इमारतों में होगी महिलाओं की इंट्री फ्री
Next articleमहिला दिवस पर योगी सरकार ने दी महिलाओं को टीकाकरण की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here