रज्जू भैय्या के जन्मदिवस पर आयोजित चिकित्सा शिविर का महापौर ने किया उद्घाटन

 चिकित्सा शिविर में 700 मरीजों का हुआ पंजीकरण

0
1172

लखनऊ – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो. राजेन्द्र सिंह उपाख्य रज्जू भैय्या के जन्मदिवस के मौके पर मंगलवार को बालू अड्डा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि रज्जू भैय्या बहुत बड़े वैज्ञानिक थे।

Advertisement

उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी और विभागाध्यक्ष का पद छोड़कर संघ में आये और प्रचारक बने। रज्जू भैय्या ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए लगा दिया। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणादाई है। महापौर ने कहा कि उनके जन्मदिवस पर चिकित्सा शिविर का आयोजन ऐसे लोगों के लिए किया गया है, जो अस्पताल जाकर दवा नहीं ले सकते ऐसे लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग उनके दरवाजे चलकर आया है।

लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने स्वाइन फ्लू से सावधानी के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। बृजनन्दन ने कहा कि विश्व में हिन्दुत्व का परचम लहराने वाले अशोक सिंहल को रज्जू भैय्या ही संघ की शाखा में लेकर गये। पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह,चन्द्रशेखर व पीवी नरसिंहाराव भी उन्हें अपना आदर्श मानते थे।

चिकित्सा शिविर में करीब 700 मरीजों का पंजीकरण कर चेकअप किया गया और दवाएं बांटी गयी। चिकित्सा शिविर में एलोपैथिक व आयुर्वेदिक अलग-अलग काउंटर लगे थे। शिविर में नेत्र रोग, स्त्री रोग, ह्रदय रोग, नाक-कान गला रोग के मरीजों का उपचार भी किया गया। तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की तरफ से डॉ. मयंक ने लोगों को तम्बाकू के नुकसान के बारे में जागरूक किया।

चिकित्सा शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के प्रान्त सम्पर्क प्रमुख राजेन्द्र, लखनऊ के विभाग प्रचारक अजय नारायण, सह प्रचार प्रमुख दिवाकर अवस्थी, डॉ. अनुरूद्ध वर्मा, आनन्द सिंह, भाग संघचालक सुभाष अग्रवाल, डॉ. मारिया, डॉ.वीनम यादव, डॉ.मृदुल सिंह, डॉ. कीर्ति सक्सेना और डॉ. मयंक अपनी पूरी टीम के साथ रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएम्स ऋषिकेश में आई बैंक स्थापित होने से होगा नेत्रदान
Next articleएम्स ऋषिकेश में 4 अत्याधुनिक ओटी का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here