न्यूज डेस्क। निजी क्षेत्र के स्थानीय मेडिकल कॉलेज की 32 वर्षीय मेडिकोज ने बेहोशी की दवा का भारी डोज लेकर कथित तौर पर अपनी जान दे दी। खुड़ैल पुलिस थाने के प्रभारी हाकम सिंह पवार ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में निश्चेतना विभाग के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की छात्रा स्मृति लहरपुरे (32) का शव सोमवार को हॉस्टल के उसके कमरे में मिला। वह मूल रूप से भोपाल की रहने वाली थी।
पवार ने मामले की शुरूआती जांच के हवाले से बताया कि पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि स्मृति ने कल रात डेढ बजे के आस-पास बेहोशी की दवा का भारी डोज इंजेक्शन लगाकर अपनी नसों में पहुंचा दिया। जो कि उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में सुसाइड नोट बरामद किया गया है,लेकिन उन्होंने जांच जारी होने का हवाला देते हुए इस पत्र का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने बताया कि मामले में मिले कुछ सुरागों के आधार पर स्मृति के एक करीबी दोस्त से पूछताछ की जा रही है। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गयी है। उधर इस घटना से मेडिकल कालेज के मेडिकोज में भय व्याप्त हो गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.