लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में आज सहायक आयुक्त(औषधि) मनोज कुमार , बृजेश कुमार, औषधि निरीक्षक की टीम के द्वारा संयुक्त टीम ने राजधानी की विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इन मेडिकल स्टोरों पर पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक व एंटीवायरल औषधियो की विक्रय की सूचना गूगल सीट पर प्रतिदिन दर्ज करने के सत्यापन किया गया। बृहस्पतिवार को 12 फुटकर मेडिकल स्टोरों पर छापे की कार्यवाही की गयी आैर आठ को नोटिस दे दी गयी।
छापे के दौरान निरीक्षण में आठ मेडिकल स्टोरों में जांच के दौरान पाया कि गूगल लिंक पर पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक व एंटीवायरल औषधियो का विवरण अपलोड होता नहीं हो रहा है। यही नही इन मेडिकल स्टोरों पर कोविड-19 के निर्देशों के पालन करने में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी , जिसके कारण मौके पर ही फर्मो को नोटिस जारी किये गये। इन मेडिकल स्टोरों में ओम मेडिकल एण्ड सर्जिकल स्टोर, राजेन्द्र मेडिकोज, वैभव मेडिकल स्टोर सेन्टर , पोइण्ट मेडिकोज, यूनाइटेड मेडिकोज, वर्मा मेडिकल स्टोर, मधु मेडिकल्स, चौधरी मेडिकल स्टोर है। टीम ने फर्मो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मण्डल को भेज दिया है।