बाइक चुरा रहे दो चोरों को मेडिकोज ने पकड़ा, एक भागा दूसरे को जमकर कूटा

0
513

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बैक के बगल लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे मेडिकोज ने दो चोरों ने बाइक चोरी की कोशिश कर रहे पकड़ लिया। एक भाग निकला दूसरे को सभी आक्रोशित मेडिकोज ने पकड़ कर कूट दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन मेडिकोज प्रॉक्टर को बुलाने की मांग करने लगे।

 

 

 

 

 

 

बताते चले केजीएमयू में कुलपति कार्यालय के पास स्थित बैंक के बगल लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहती है। जहां पर मेडिकोज अध्ययन करते हैं। मंगलवार की सुबह यानी 3 बजे लाइब्रेरी से पढ़ाई कर निकले एक मेडिकोज ने दो चोरों को एक बाइक का लॉक खोलते देखा तो मेडिकोज ने आवाज देकर अन्य मेडिकोज को बुला लिया। सभी के आ जाने से दोनों चोर बाइक चुराने ने नाकाम रहे।

 

 

 

 

 

बताया जा रहा है मेडिकोज के बीच घिरता देख दोनों चोरों ने लॉक तोड़ने वाले औजार से उन लोगों को डराने की कोशिश, जिसके चलते एक चोर भागने में कामयाब रहा। जबकि दूसरे चोर को सभी मेडिकोज ने पकड़ कर जमकर कूट दिया। इसी बीच किसी ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

 

 

 

 

 

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेने की बात कही, लेकिन मेडिकोज मौके पर प्रॉक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गये। वह सभी अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित थे। सुबह चार बजे प्रॉक्टर के आने के बाद मेडिकोज माने और चोर को पुलिस के हवाले किया।

Previous articleअधिकारियों में समुचित तालमेल कार्यों के समयबद्ध सम्पादन के लिए जरूरी : राज्यपाल
Next articleगरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here