लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा और एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा आयोजित सप्ताह भर के राष्ट्रीय छात्र विनिमय कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डीन फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज, और विभागाध्यक्ष प्रो. ए पी टिक्कू द्वारा डायरेक्ट फिलिंग गोल्ड ( सोने की फिलिग )पर एक व्याख्यान साथ हुआ।
प्रो. टिक्कू ने बताया कि दांत में सोने की फिलिंग ज्यादा महंगी नहीं होती। मात्र तीन हजार में एक दांत की फिलिंग का खर्चा आता हैं।
इसके बाद प्रो. प्रोमिला वर्मा द्वारा एक मरीज पर सोने की फिलिंग का लाइव क्लिनिकल प्रदर्शन करते हुए भारत के विभिन्न डेंटल कॉलेज के आये हुए छात्रों को समझाया गया।
उल्लेखनीय है कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी देश में 24 karat सोने की फिलिंग करने का एक मात्र प्रशिक्षण केंद्र है। दिन के दूसरे भाग में डॉ रिदम और डॉ प्रज्ञा पाण्डेय द्वारा अनुसंधान पद्धति पर व्याख्यान और डॉ अंजनी पाठक द्वारा एंडो-पेरियो घावों पर एक अंतःविषय व्याख्यान शामिल था।
इस एक्सचेंज प्रोग्राम में पूरे भारत से 10 डेंटल कॉलेजों के 26 छात्र भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम 1 अप्रैल 2023 को एक राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ समाप्त होगा।