मेडिकोज कल्चर का रेप्सोडी शुरु

0
734

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेप्सोडी -2016 का शुभारम्भ कुलपति प्रो. रविकांत ने केक काट कर किया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में दिन भर मेडिकोज ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसमें मेडिकोज ने डांस, लपडब व सोलोगायन प्रस्तुत किया, इसके अलावा डाक्टरों ने भी मंच पर गायन प्रस्तुत किया। इसमें डा. ए के सिंह के फिल्मी गाने को सराहा गया। शाम को चर्चित गायक कमाल खान ने ओठों के छू लो तुम…. गीत गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisement

रेप्सोडी 2016 में आज एसपी ग्राउंड पर उत्सव सा माहौल बना हुआ था। मेडिकोज तैयारियों में जीजान से जुटे हुए थे। रेप्सोडी का उद्घाटन कुलपति प्रो. रविकांत ने केककाट करते हुआ कि मेडिकोज को पढ़ने के अलावा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच भी मिलना चाहिए, पर यह नहीं है कि अध्ययन को प्राथमिकता रखना चाहिए। ताकि वह अपने निर्धारित लक्ष्य से न भटके। इसके बाद मेडिकोज ने मंच कर बेहतरीन डांस किया। जिसकी सबने प्रशंसा की। इसके बाद दिन में सोलोगायन मेडिकोज ने प्रस्तुत किया।

प्रमुख कार्यक्रम लपडब था –

इसके अलावा लघुनाटिका भी प्रस्तुत की गयी। मैदान पर रंगोली भी मेडिकोज ने बनायी, जिसकी खूबसूरती को सभी आने जाने वाले लोग निहार रहे थे। इसके साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी प्रस्तुत की गयी। शाम को चर्चित गायक कमाल खान के गीतों पर डाक्टर व मेडिकोज मंत्र मुग्ध हो गये।

Previous articleपुराने नोट जमा करने पर नहीं होगी पूछताछ
Next articleइस गाने ने 2 दिन में पार किया 1 लाख व्यूज का जादूई आंकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here