मेडट्रोनिक्स इन्सुलिन पंप से जुड़े साइबर सुरक्षा खतरा !

0
824

न्यूज – देश के जाने-माने औषधि नियामक सीडीएससीओ ने बुधवार को चिकित्सा उपकरण बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मेडट्रोनिक्स द्वारा निर्मित कुछ इन्सुलिन पंप के बारे में अलर्ट जारी किया है। इन पंप को साइबर सुरक्षा का खतरा है, क्योंकि मरीज के अलावा कोई और भी बेतार के उनसे जुड़ सकता है, इसकी सेटिंग बदल सकता है और इसकी आपूर्ति को नियंत्रित कर सकता है।

Advertisement

अलर्ट में कहा गया है कि इससे कोई भी शख्स इन्सुलिन के साथ मरीज को ओवरडोज दे सकता है और इससे लो ब्लड प्रेशर की दिक्कत या इन्सुलिन की आपूर्ति रूक सकती है, हाई ब्लड शुगर और डायबिटिक कीटोएसिडोसिस (रक्त में एसिड का निर्माण) की दिक्कत हो सकती है।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अपने अलर्ट में कहा है, ”सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने इन इन्सुलिन पंप से जुड़े संभावित साइबर सुरक्षा खतरे को चिन्हित किया है।” सीडीएससीओ ने कहा, ”कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति विशेष तकनीकी कौशल और उपकरण के जरिए बिना तार के पास वाले इन्सुलिन पंप से जुड़ सकता है और पंप की सेंटिंग, नियंत्रण और आपूर्ति को बदल सकता है।”

एक सप्ताह पहले अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) ने मरीजों और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वालों को चेतावनी जारी कर कहा था कि मेडट्रोनिक्स मिनीमेड के कुछ इन्सुलिन पंप को संभावित साइबर सुरक्षा खतरे को देखते हुए बाजार से वापस लिया जा रहा है। एफडीए ने कहा है कि इन मॉडलों का इस्तेमाल करने वाले मधुमेह के मरीजों को ऐसे संभावित खतरे से बचाव की सुरक्षा से लैस बेहतर मॉडल का इन्सुलिन पंप लेना चाहिए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleव्हाटसएप पर युवती को मैसेज कर लगा ली फांसी
Next articleकेजीएमयू गरीब मरीजों के शव उनके घर तक भेजेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here