सपा में जारी घमासान के बीच मेलमिलाप के भी प्रयास

0
874
Photo Source: newsnation1.s3.amazonaws.com

सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच मेलमिलाप के प्रयास भी चल रहे हैं। आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस दिशा में मुलायम सिंह से बातचीत भी हुई है। वरिष्ठ सपा नेता आजम खान भी पार्टी के दोनों गुटों के बीच सुलह कराने की कोशिशों में जुटे हैं। आजम खान ने कहा कि अभी उम्मीद खत्म नहीं हुई है।

Advertisement

विधायकों का समर्थन हासिल है –

दूसरी ओर आज दिल्ली में अखिलेश गुट के रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल व किरनमय नंदा आदि नेता चुनाव आयोग से मिले और सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर अपना दावा ठोका है। रामगोपाल ने चुनाव आयोग को बताया कि अखिलेश को पार्टी के अधिकतर विधायकों का समर्थन हासिल है। इसलिए इस गुट को ही सपा मानना चाहिए। इस बीच मंगलवार को आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर मिलने पहुंचे लेकिन मुलायम सुबह दिल्ली में थे, लिहाजा उनकी अखिलेश से फोन पर भी बात हुई थी।

अब मुलायम के लखनऊ लौटने पर उनकी अखिलेश से फिर बातचीत होने की संभावना है। इस बीच मंगलवार को वरिष्इ सपा नेता आजम खान भी दिल्ली पहुंचे। आजम ने कहा कि पार्टी में जो भी हो रहा है, वो चिंता की बात है। लेकिन अभी भी वक्त है। मामला हल हो सकता है।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति के दौरे पर
Next articleनव वर्ष की अधिकारियों को नर्सिंग संघ ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here