न्यूज। सोमवार को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित एक भूमिगत स्टेशन पर एक बंदर घुस गया, जिससे कुछ समय के लिए यात्री घबरा गये आैर अफरा-तफरी मच गयी। बड़ी मुश्किल से बंदर को निकाल पाये। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बंदर नये आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर लगभग सुबह साढे 11 बजे घुस गया। इस नये स्टेशन की इमारत भूमिगत है आैर येलो लाइन पर पड़ने वाले पुराने स्टेशन (एलिवेटिड) के साथ इसमें इंटरचेंज सुविधा है।
परिसर के भीतर बंदर को घूमता देखकर यात्री आश्चर्यचकित हो गये। कुछ यात्री भयभीत भी हो गये आैर अफरा-तफरी मच गयी। बाद में बंदर को वहां से बाहर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। परिसर में बंदर के घुसने के तुरन्त बाद ही सीआईएसएफ आैर डीएमआरसी के कर्मियों ने उसे वहां से बाहर कर दिया। पिंक लाइन इस समय उत्तर दिल्ली में मजलिस पार्क आैर दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर को जोड़ती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.