लखनऊ। गोमती नगर स्थित मेयो मेडिकल सेंटर में रविवार को स्त्री रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा कुमुदनी ने महिलाओं को बीमारियों की जानकारी देते हुए बेहतर इलाज के लिए परामर्श दिया। शिविर में आस-पास क्षेत्र से काफी संख्या में महिलाएं आयी। शाम तक लगभग 196 महिलाओं को परामर्श दिया जा चुका था।
मेयो मेडिकल सेंटर व मेडिकल कालेज की प्रबंध निदेशक मधुलिका सिंह ने बताया कि मरीजों को उच्चस्तरीय परामर्श देने के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। सफेदाबाद स्थित मेयो मेडिकल कालेज व गोमती नगर के मेयो मेडिकल सेंटर में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम मौजूद है।
अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जति क्रिटकल केयर यूनिट भी है –
यहां पर न्यूरो, बाल रोग, स्त्री रोग, सर्जरी व आर्थो के अलावा अन्य सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ डाक्टर ही करते है। मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जति क्रिटकल केयर यूनिट भी है। आज आयोजित चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कुमुदनी ने मरीजों को परामर्श दिया।
- शिविर में डा. कुमुदनी ने बताया कि विशेषज्ञ डाक्टर से जांच व इलाज कराने की बजाय महिलाएं लापरवाही बरतती है आैर गलत इलाज के चक्कर में पड़ जाती है।
- इसके अलावा युवतियों में शादी के बाद गर्भ ठहर नहीं पाता है।
- टोने- टोटकों के चक्कर में पड़ कर गलत इलाज हो जाता है, इससे आैर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
- उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में आयी काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी बीमारियों की चर्चा की।
- इसमें कुछ वाकई गलत इलाज करा रही थी जबकि उनकी बीमारी इतनी जटिल नहीं थी।
- उन्होंने बताया कि अगर समय पर सही इलाज किया जाए तो जटिल बीमारी भी जल्द ठीक हो सकती है।