दो महीने में स्वास्थ्य केन्द्रों से 11डाक्टरों का पलायन

0
417

लखनऊ। राजधानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के डाक्टर लगातार नौकरी छोड़ रहे हैं। इसके चलते मरीजों को उपचार मिलना कठिन हो गया है। केन्द्रों पर मरीज पहुंच रहे हैं लेकिन डाक्टर न होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है।

Advertisement

हालत यह है कि पिछले दो माह में 11 डाक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है।
राजधानी में नौ सामुदायिक व 56 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का संचालन हो रहा है, इनमें मरीजों के मुफ्त इलाज की सुविधा है। जिन 11 डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ी, इनमें बुद्धे·ार, चौक रामनगर, जियामऊ, खदरा समेत अन्य पीएचसी शामिल हैं। डॉक्टर न होने से स्टॉफ नर्स आैर फार्मासिस्ट भी अपने कार्य दायित्व का संचालन नहीं कर पा रहे हैं।

नाम न छापने की शर्त पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि काम का दबाव अधिक होने से डॉक्टर नौकरी छोड़ रहे है। अधिकारियों ने डॉक्टरों की तैनाती के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है। अनुमति मिलते ही पीएचसी के लिए डॉक्टरों का साक्षात्कार कराया जाएगा। यह प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Previous articleविवादों के बीच फिल्म आदि पुरुष ने 2दिन में 240करोड़ कमायें
Next articleहीटबेव, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के रोगियों के लिए अस्पतालों में बेड करें आरक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here